लक्ष्यचंडी महायज्ञ से दूर भाग जाएगा कोरोना वायरस : पंडित योगेंद्र महंत
- प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम शिवराज को लिखा पत्र
भोपाल। विश्व ब्राह्मण समाज संघ ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विद्वान पंडितों के माध्यम से मां पीताम्बरा पीठ में संपुट्ति सवा पांच लाख लक्ष्यचंडी महायज्ञ कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।
विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष (पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) पंडित योगेंद्र महंत ने कहा कि 1962 में भारत-चीन युद्ध को समाप्त करने के लिए सिद्ध शक्तिपीठ मां पीताम्बरा पीठ के आचार्य स्वामी जी महाराज ने सवा पांच लाख की मात्रा में सम्पुटित लक्ष्यचंडी महायज्ञ अपने ही सानिध्य में पूर्ण कराया था जिससे भारत की शानदार विजय हुई थी। इसी तरह कोरोना संकट की महामारी को शीघ्र कोरने के लिए कम से कम एक हजार प्रकांड विद्वानों (जिसमें चारों पीठ के शंकराचार्य, 51 पीठों के महंत, पुजारी भी शामिल किए जाएं) के सानिध्य में सवा पांच लाख संपुटित लक्ष्यचंडी महायज्ञ संपन्न कराया जाए जिससे देश की करोड़ों जनता को इस महामारी से जल्द निजात मिल सके।
पंडित योगेंद्र महंत ने कहा कि वर्तमान कलियुग में आद्य शक्ति एवं पराशक्ति मां दुर्गा ही इस कोरोना संक्रमण बीमारी से निजात दिला सकती हैं।
लक्ष्यचंडी महायज्ञ से दूर भाग जाएगा कोरोना वायरस : पंडित योगेंद्र महंत