लोगों ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में जलाए दीये, कहा - पुलिस सड़कों पर डटी है, इसलिए हम सुरक्षित हैं
इंदौर। कोरोना संक्रमण के दौर में डॉक्टर्स की तरह पुलिस बल भी कोरोना वॉरियर्स हैं। उनके जगह-जगह सम्मान किए जा रहे हैं। दोनों ही इस दौर में जनता के लिए भगवान के स्वरूप में हैं। 24 घंटे संक्रमित इलाकों में ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों के प्रति जनता में एक विशेष सम्मान देखने को मिल रहा है।
जूनी इंदौर इलाके में जब पुलिस ने क्षेत्र की कुछ प्रमुख कॉलोनियों में फ्लैग मार्च निकाला तो लोग पुलिस के सम्मान में दीये जलाकर घरों से बाहर निकल आए। महिला और बुजुर्गों ने आरती उतारकर जवानों के स्वास्थ्य की कामना की और धन्यवाद ज्ञापित किया कि पुलिस सड़कों पर डटी है, इसलिए हम सुरक्षित हैं।
सीएसपी जूनी इंदौर दिनेश अग्रवाल ने बताया कि गुलजार कॉलोनी से शाम 5.30 बजे फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें एसटीएफ की प्लॉटून के साथ पुलिस और नगर सुरक्षा समिति के जवान मौजूद थे। फ्लैग मार्च गुलजार कॉलोनी से सैफी नगर, खातीवाला टैंक होकर सिंधी कॉलोनी में खत्म हुआ। इस दौरान लोगों ने पुलिस का कई जगह ताली बजाकर तो कई जगह आरती उतारकर अभिवंदन किया। सीएसपी ने बताया कि वर्तमान में जिस महामारी से देश जूझ रहा है। उसमें डॉक्टर्स और पुलिस जवानों के लिए लोगों के मन में जो भाव हैं, वह हमें फील्ड में देखने को मिल रहे हैं। हमें हर जगह जनता का काफी प्यार मिल रहा है। इससे हमारा मनोबल बढ़ रहा है।