मंगल का 4 मई को राशि परिवर्तन करेगा जग में मंगल


*मंगल का 4 मई को राशि परिवर्तन करेगा जग में मंगल*



 इस समय पूरे विश्व में कोरोना महामारी थे भय व्याप्त है। 
अब मंगल का मकर राशि से कुंभ राशि में 4 मई को परिवर्तन बड़ी आशा की उम्मीद लेकर आ रहा है।
 ज्योतिषाचार्य हुकुमचंद जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 4 मई को मंगल रात्रि में बदलकर कुंभ राशि में पहुंचेगा जो शनी की पकड़ से  बाहर हो जाएगा इससे सब जगह मंगल होने की उम्मीद बनेगी कोरोना महामारी में बड़ी तेजी से सुधार जोगा। 
 जैन का कहना है अभी मंगल, गुरु व शनि दोनों के साथ मकर राशि में था इस बीमारी से दुनिया में भय बना रहा मकर राशि में जिस जिस सन में मंगल गुरु शनि तीनों की युति बनी तब तब इस प्रकार की अज्ञात बीमारियां , युद्ध और दुनिया के देशों में मंदी छाई रही अब मंगल कुंभ राशि में 5 मई से अपना असर दिखाएगा ।
आइए देखते हैं आपकी राशि को क्या लाभ देंगे मंगल और दुनिया का क्या मंगल करेंगे ।
मेष राशि- मेष राशि वालों का मंगल लाभ स्थान में रहने से 18 जून तक लाभ यश कीर्ति बढ़ेगी  बृष :- बृष राशि वालों का धर्म में मन लगेगा, पिता से लाभ थोड़ा मन में अशांति रहेगी ।
मिथुन - मिथुन राशि वालों का खर्च बढ़ेगा पड़ोसियों से मित्रों से झंझट हो सकती हैं
 कर्क:-  कर्क राशि वालों को स्वास्थ्य के प्रति विशेष सजगता बरतनी होगी।
 सिंह- सिंह  राशि वालों की पत्नी से आपसी कहा सुनी या झड़प के साथ मानसिक तनाव बढ़ सकता है 
कन्या - कन्या राशि वालों का खर्च बढ़ेगा परंतु शत्रु व रोगों पर विजय प्राप्त होगी।
 तुला - तुला राशि वालों को लाभ परंतु पत्नी के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।
 वृश्चिक:-  वृश्चिक राशि वालों का मंगल स्वामी हैं उन्हें अशांति झंझट रहेगी परंतु लाभ होगा।
 धनु :- धनु राशि वालों का उत्साह बढ़ेगा भाग्य उन्नति होगी।
 मकर :- मकर राशि वाले धन वृद्धि लाभ परिवार की उन्नति होगी ।
कुंभ:-  कुंभ राशि वालों को अशांति खर्च शरीर कष्ट इसलिए सावधानी रखें ।
मीन :- मीन राशि वालों धन खर्च रोग और झंझट बढ़ सकती हैं। परंतु मंगल सर्व जगत के लिए मंगलकारी बनेगा।


Popular posts
काेराेना का कहर / उज्जैन में 15 और संक्रमित मिले, 2 की जान गई; शहर में अब तक 235 केस
<no title>हरियाणा में 250 मामले / 9 नए केस आए, सोनीपत में एक स्टाफ नर्स और एक परिवार के तीन लोग पॉजिटिव मिले
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image