मुक्केबाजों के लिए गाइडलाइन / बॉक्सिंग फेडरेशन ने कहा- बिना दर्शकों के टूर्नामेंट होंगे, एसी की जगह हवादार एरिना में मुकाबले होंगे

मुक्केबाजों के लिए गाइडलाइन / बॉक्सिंग फेडरेशन ने कहा- बिना दर्शकों के टूर्नामेंट होंगे, एसी की जगह हवादार एरिना में मुकाबले होंगे





बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने साफ कहा है कि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए 60 साल से ज्यादा उम्र के ऑफिशियल्स को रिंग के पास आने-जाने की इजाजत नहीं होगी।






  • बीएफआई ने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लिए 19 पन्नों का एसओपी जारी किया

  • संक्रमण के खतरे को देखते हुए फिलहाल मुक्केबाजों को व्यक्तिगत ट्रेनिंग की इजाजत

  • टूर्नामेंट के दौरान अब एक कमरे में दो की बजाए एक ही खिलाड़ी को ठहराया जाएगा


लॉकडाउन खत्म होने के बाद बॉक्सिंग टूर्नामेंट बिना दर्शकों के शुरू होंगे। इतना ही नहीं एयर कंडीशन्ड वेन्यू की जगह खुले और हवादार एरिना में मुकाबले होंगे। इस संबंध में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 19 पन्नों का स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी किया है। 
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए 60 साल से ज्यादा उम्र के ऑफिशियल्स को भी रिंग के पास आने-जाने की इजाजत नहीं होगी। 


मुक्केबाजों को व्यक्तिगत ट्रेनिंग की इजाजत
साई ने खिलाड़ियों के लिए जो हेल्थ प्रोटोकॉल जारी किए हैं, उसका भी पालन करना होगा। भारतीय खेल प्राधिकरण ने बॉक्सिंग को कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स में रखा है। क्योंकि यहां खिलाड़ियों के बीच आपसी सम्पर्क ज्यादा होता है। इसलिए संक्रमण के खतरे को देखते हुए फिलहाल व्यक्तिगत ट्रेनिंग की इजाजत ही दी गई है। 


बॉक्सिंग फेडरेशन के एसओपी की अहम बातें



  • एयर कंडीशन्ड एरिना की बजाए खुले और हवादार स्टेडियम में मुकाबले हों

  • राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में कम से कम वॉलेंटियर्स की मदद ली जाए

  • स्टेडियम में गैर जरूरी लोगों की एंट्री पूरी तरह से बैन रहेगी

  • स्टेडियम को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाए

  • वेन्यू के हर आने-जाने वाले पॉइंट पर डिसइन्फेक्टेंट टनल बनाई जाएं

  • खिलाड़ी, कोच और ऑफिशियल की लगातार स्क्रीनिंग की जाए

  • हर बार ट्रेनिंग से पहले और बाद में खिलाड़ी और कोच अपने इक्विपमेंट सैनिटाइज करेंगे

  • इसके अलावा खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा 


खिलाड़ियों को फूड पैकेट दिए जाएंगे


बीएफआई ने टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के रहने और खाने के इंतजाम को लेकर भी बदलाव किया है। अब एक कमरे में एक ही खिलाड़ी को रखा जाएगा। डायनिंग एरिया में एक साथ खाने की बजाए खिलाड़ियों को फूड पैकेट दिए जाएंगे।


बीएफआई इस साल अक्टूबर-नवंबर में नेशनल टूर्नामेंट शुरू कराना चाहता है। इसके बाद दिसंबर में एशियन चैम्पियनशिप होगी। 



Popular posts
लॉकडाउन फन / बच्चों ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, फिल्ममेकर बोले, 'इन्हें लगता है मैं अपनी मां के कपड़े पहनता हूं'
Image
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना पर मौसम का असर / नमी घटने पर वायरस हल्के और बारीक होने से हवा में बने रहते हैं, इसीलिए ठंडा मौसम ज्यादा खतरनाक