फैक्ट चेक / शराबी पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, लेकिन लॉकडाउन से इसका नहीं है संबंध

फैक्ट चेक / शराबी पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, लेकिन लॉकडाउन से इसका नहीं है संबंध




  • क्या वायरल : एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें पुलिसकर्मी शराब पीकर सड़क किनारे पड़ा दिख रहा है। यूजर्स इसे शराब के ठेके खुलने के बाद का रुझान बता रहे हैं

  • क्या सच : वायरल वीडियो तीन साल पुराना है, इसका लॉकडाउन से कोई संबंध नहीं


नईदिल्ली. केंद्र सरकार ने 4 मई से लॉकडाउन के नियमों में ढील दी है। राज्य सरकारों ने शराब की दुकानें भी खोल दी हैं, ताकि रेवेन्यू आना शुरू हो। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है। 90 सेकंड के पुलिसकर्मी बेहोश नजर आ रहा है। कुछ अन्य पुलिसकर्मी उसे ले जाते हुए दिख रहे हैं। फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा कि, 'शराब के ठेके खोलने के बाद ही पहला रूझान पुलिसवाले के नाम।'



क्या है सच्चाई



  • पड़ताल में पता चला कि जिस वीडियो को अभी का बताकर वायरल किया गया है, वो तीन साल पुराना है। इस वीडियो का लॉकडाउन से कोई संबंध नहीं। 

  • वायरल वीडियो में सभी पुलिसकर्मी मास्क पहने नजर नहीं आ रहे हैं, इसी से शक होता है कि यह वीडियो पुराना है। 

  • हमने रिवर्स सर्चिंग की तो न्यूज-18 की ओरिजिनल क्लिप मिली। 27 जून 2017 को प्रकाशित इस न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, फैजाबाद पुलिस स्टेशन के दुर्गेश गिरी शराब के नशे में सड़क किनारे पाए गए थे। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों उन्हें वहां से लेकर गए थे। 

  • पड़ताल से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो का लॉकडाउन से कोई संबंध नहीं है। 



Popular posts
कोरोना पर मौसम का असर / नमी घटने पर वायरस हल्के और बारीक होने से हवा में बने रहते हैं, इसीलिए ठंडा मौसम ज्यादा खतरनाक
लॉकडाउन फन / बच्चों ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, फिल्ममेकर बोले, 'इन्हें लगता है मैं अपनी मां के कपड़े पहनता हूं'
Image
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला