राजस्थान: लॉकडाउन फेज-3 का दसवां दिन / आज 151 नए पॉजिटिव मिले; कोटा के अस्पताल में 5 संक्रमित महिलाओं के 5 नवजात की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई

राजस्थान: लॉकडाउन फेज-3 का दसवां दिन / आज 151 नए पॉजिटिव मिले; कोटा के अस्पताल में 5 संक्रमित महिलाओं के 5 नवजात की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई





कोटा के जेकेलोन अस्पताल मे जन्में पांच नवजात को फिलहाल मां से दूर रखा गया है। अस्पताल का स्टाफ ही इनकी देखभाल कर रहा है।






  • राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 4277 हुई, इनमें से 2159 लोग अब तक ठीक होकर घर लौटे 

  • राज्य में कोरोना से अब तक 120 लोगों की मौत, इनमें सबसे ज्यादा 63 मौतें जयपुर में हुईं 


जयपुर. लॉकडाउन फेज 3 के दसवें दिन बुधवार को राजस्थान में कोरोना के 151 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जयपुर में 49, जालौर में 28, पाली में 24, उदयपुर में 22, राजसमंद में 7, सवाई माधोपुर में 6, धौलपुर, जोधपुर और कोटा में 3-3, झुंझुनू, बांसवाड़ा, टोंक, नागौर और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला। इसके साथ यूपी का एक व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया। इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4277 पहुंच गया। वहीं, तीन लोगों की मौत भी हुई। इनमें अलवर की 75 साल की महिला, जयपुर के 68 साल के बुजुर्ग और पाली की 87 साल की महिला ने दम तोड़ दिया।

कोटा के जेकेलोन अस्पताल में भर्ती पांच संक्रमित महिलाओं के पांच नवजात बच्चों की पहली कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन बच्चों को परिवार की महिलाओं के साथ अलग से नए अस्पताल के कमरों में रखा गया है। अस्पताल का स्टाफ इन बच्चों तक मां का दूध पहुंचा रहा है। इन बच्चों को लेकर हर कोई आशंकित था, क्योंकि डिलीवरी के बाद इन बच्चों ने मां का दूध तो पीया ही था, बल्कि कई घंटों तक मां के साथ रहे थे। प्रभारी डॉ. नीलेश जैन ने बताया कि बच्चे शिशु रोग विशेषज्ञों की निगरानी में हैं। वे स्वस्थ हैं। अब अगले 24 से 48 घंटे में इनके दाेबारा सैंपल कराए जाएंगे। दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई तो इन्हें डिस्चार्ज भी किया जा सकता है।


गहलोत बोले- क्वारैंटाइन टॉप एजेंडा, रोज 25 हजार जांचें होंगी


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बताया कि गांवों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए क्वारैंटाइन हमारा टॉप एजेंडा रहेगा। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से लाखों लोग राजस्थान लौट रहे हैं, ऐसे में यह बेहद जरूरी है। क्वारैंटाइन व्यवस्थाएं मजबूत करने के लिए कलेक्टरों को अनटाइड फंड में और राशि दी जाएगी।


कोरोना अपडेट्स



  • जयपुर: एसएमएस को कोरोना फ्री करने और यहां के 126 कोरोना पॉजिटिव और 34 संदिग्ध मरीजों को एक जून से पहले आरयूएचएस में शिफ्ट कर दिया जाएगा। एसएमएस में आइसोलेशन वार्ड चलता रहेगा। 

  • जोधपुर: डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के बाद अब एम्स को भी आईसीएमआर की ओर से प्लाजमा थैरेपी ट्रायल स्टडी के लिए अनुमति मिल गई है।

  • उदयपुर: उदयपुर में सबसे कम 4 साल की बच्ची और सबसे ज्यादा 94 वर्ष का बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जो कांजी का हाटा क्षेत्र के रहने वाले हैं। कुल संक्रमितों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या 10 फीसदी से भी अधिक है। यहां अब तक 236 लोग संक्रमित हैं। 


33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोना



  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1334 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 961 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 267, अजमेर में 235, उदयपुर में 246, टोंक में 143, चित्तौड़गढ़ में 142, नागौर में 138, भरतपुर में 120, पाली में 92, बांसवाड़ा में 67, जैसलमेर में 54 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ और झुंझुनूं में 47-47, भीलवाड़ा में 43, जालौर में 42, बीकानेर में 40, अलवर में 31, राजसमंद में 28, दौसा में 27, धौलपुर और चूरू में 24-24, सवाई माधोपुर में 16, हनुमानगढ़ में 12, सीकर, सिरोही और डूंगरपुर में 11-11, करौली और बाड़मेर में 7-7, प्रतापगढ़ में 4, बारां में 3 संक्रमित मिले। जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। यूपी का एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला।

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 120 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 63 (जिसमें दो यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, पाली और नागौर में 3-3, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर और भरतपुर 2-2 , जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।



Popular posts