सारंगपुर में डॉक्टर इकबाल अंसारी का स्वास्थ बिगड़ा, उपचार के लिए भोपाल रैफर
- सारंगपुर के पटेलवाड़ी क्षेत्र को कराया सील, अंसारी मोहल्ले को किया गया सेनेटाइज
राजगढ़। सारंगपुर निवासी डॉक्टर इकबाल अंसारी का अचानक स्वास्थ बिगडऩे के बाद उन्हें भोपाल रेफर किया गया। प्रशासन ने अंसारी मोहल्ले को सेनेटाइज कराया जबकि पटेलवाड़ी क्षेत्र को सील करा दिया है।
जिला महामारी अधिकारी महेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि फिलहाल सारंगपुर निवासी डॉ. इकबाल अंसारी की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
श्री सिंह ने बताया कि सारंगपुर निवासी डॉ. इकबाल अंसारी नगर में निजी क्लीनिक चलाकर लोगों का उपचार करते थे। तीन दिन पूर्व डॉ. अंसारी को सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत के बाद शाजापुर ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय राजगढ़ भेजा। रविवार को डॉक्टरों ने डॉ. अंसारी को चिरायु अस्पताल भोपाल रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज जारी है। हालांकि डॉ. अंसारी की स्वास्थ रिपोर्ट अभी आना शेष है। इधर प्रशासन ने उक्त क्षेत्र को सील करने के बाद उनके घर व क्लीनिक के आसपास सेनेटाइज करा दिया।
सारंगपुर में डॉक्टर इकबाल अंसारी का स्वास्थ बिगड़ा, उपचार के लिए भोपाल रैफर