सीरियल 'रामायण' के किस्से / कुत्ते की वजह से बार-बार खराब हो रहा था पुष्प वाटिका का शूट, सुनील लहरी ने सुनाई
कहानी
मुंबई. रामानंद सागर की 'रामायण' के लक्ष्मण सुनील लहरी ने सीरियल के मिथिला सीक्वेंस के तीन किस्से शेयर किए। इनमें एक किस्सा पुष्प वाटिका की शूटिंग का है। लहरी के मुताबिक, जब राम (अरुण गोविल) और सीता (दीपिका चिखलिया) के पुष्प वाटिका वाले सीन की शूटिंग की जा रही थी। तब शॉट के बीच में बार-बार एक कुत्ता सेट के अंदर घुस आता था। तीन-चार बार शॉट खराब हुआ तो 5-7 लोगों को निगरानी में लगाया गया, तब कहीं जाकर सीन पूरा शूट हो पाया था।
दूसरा किस्सा: बार-बार गिर रहा था मुकुट
सुनील लहरी कहते हैं कि जब राम और लक्ष्मण मिथिला पहुंचते हैं और वे राजा जनक (मूलराज राजदा) को झुककर प्रणाम करते हैं। तब उनका (लक्ष्मण) मुकुट बार-बार गिर जाता था और शॉट खराब हो जाता था। तब मुकुट में पैकिंग लगाकर उसे टाइट कर शॉट पूरा किया गया था।
तीसरा किस्सा: 'विश्वामित्र' के पैर दबाने से पीछा छुड़ाया
सुनील लहरी के मुताबिक, एक शॉट में राम और लक्ष्मण विश्वामित्र के पैर दबाते हैं। लेकिन विश्वामित्र का किरदार निभा रहे अभिनेता श्रीकांत सोनी को पैर दबवाने में बड़ा मजा आ रहा था। तब लहरी ने उन्हें सबक सिखाने का प्लान बनाया। उनकी मानें तो उन्होंने अभिनेता के पैरों में गुदगुदी करना शुरू कर दिया, जिससे उनकी हंसी छूटने लगी। हारकर सोनी ने वादा किया कि वे आगे से ठीक से शॉट देंगे।