सीरियल 'रामायण' के किस्से / कुत्ते की वजह से बार-बार खराब हो रहा था पुष्प वाटिका का शूट, सुनील लहरी ने सुनाई  कहानी

सीरियल 'रामायण' के किस्से / कुत्ते की वजह से बार-बार खराब हो रहा था पुष्प वाटिका का शूट, सुनील लहरी ने सुनाई 


कहानी



मुंबई. रामानंद सागर की 'रामायण' के लक्ष्मण सुनील लहरी ने सीरियल के मिथिला सीक्वेंस के तीन किस्से शेयर किए। इनमें एक किस्सा पुष्प वाटिका की शूटिंग का है। लहरी के मुताबिक, जब राम (अरुण गोविल) और सीता (दीपिका चिखलिया) के पुष्प वाटिका वाले सीन की शूटिंग की जा रही थी। तब शॉट के बीच में बार-बार एक कुत्ता सेट के अंदर घुस आता था। तीन-चार बार शॉट खराब हुआ तो 5-7 लोगों को निगरानी में लगाया गया, तब कहीं जाकर सीन पूरा शूट हो पाया था। 


दूसरा किस्सा: बार-बार गिर रहा था मुकुट
सुनील लहरी कहते हैं कि जब राम और लक्ष्मण मिथिला पहुंचते हैं और वे राजा जनक (मूलराज राजदा) को झुककर प्रणाम करते हैं। तब उनका (लक्ष्मण) मुकुट बार-बार गिर जाता था और शॉट खराब हो जाता था। तब मुकुट में पैकिंग लगाकर उसे टाइट कर शॉट पूरा किया गया था। 


तीसरा किस्सा: 'विश्वामित्र' के पैर दबाने से पीछा छुड़ाया
सुनील लहरी के मुताबिक, एक शॉट में राम और लक्ष्मण विश्वामित्र के पैर दबाते हैं। लेकिन विश्वामित्र का किरदार निभा रहे अभिनेता श्रीकांत सोनी को पैर दबवाने में बड़ा मजा आ रहा था। तब लहरी ने उन्हें सबक सिखाने का प्लान बनाया। उनकी मानें तो उन्होंने अभिनेता के पैरों में गुदगुदी करना शुरू कर दिया, जिससे उनकी हंसी छूटने लगी। हारकर सोनी ने वादा किया कि वे आगे से ठीक से शॉट देंगे। 



Popular posts
कोरोना देश में LIVE / आज सबसे अच्छी खबर- पहली बार बीमार लोगों से ज्यादा हुई स्वस्थ मरीजों की संख्या; देश में अब तक 2.77 लाख मामले
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
IIT गांधीनगर की रिसर्च / भारत में नाले के गंदे पानी में कोरोनावायरस होने के प्रमाण मिले, देश में इस तरह की यह पहली रिसर्च हुई