स्ट्रीट वेंडर्स के लिए राहत पैकेज / सरकार 50 लाख वेंडर्स को 10 हजार रुपए तक का लोन देगी, एक महीने के अंदर शुरू होगी यह सेवा

स्ट्रीट वेंडर्स के लिए राहत पैकेज / सरकार 50 लाख वेंडर्स को 10 हजार रुपए तक का लोन देगी, एक महीने के अंदर शुरू होगी यह सेवा



 




  • वित्त मंत्री ने पटरी पर काम करने वालों, रेहड़ी और ठेला लगाने वालों के लिए 5 हजार करोड़ रुपए का रुपए का पैकेज दिया

  • मुद्रा शिशु लोन के तहत 50 हजार तक के लोन पर 2% की छूट मिलेगी, इस स्कीम का लाभ 12 महीने तक दिया जाएगा


नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के ब्रेकअप के दूसर फेज की जानकारी दी। इसमें उन्होंने मुश्किल हालातों से गुजर रहे स्ट्रीट वेंडर्स को संबल देने के लिए 5 हजार करोड़ रुपए का पैकेज दिया। लेकिन इस पैकेज को कैसे दिया जाएगा? कब तक दिया जाएगा? कैसे मिलेगा? हम इसे समझने की कोशिश करते हैं।

किसे मिलेगा?



  • सरकार ने पटरी पर काम करने वालों, ठेले और रेहड़ी लगाने वालों के लिए 5 हजार करोड़ रुपए का स्पेशल पैकेज जारी किया है।


क्या मिलेगा?



  • सरकार के मुताबिक देश में 50 लाख स्ट्रीट वेंडर हैं। इन्हें सरकार 2 हजार से 10 हजार रुपए तक की लोन देगी। 


कैसे मिलेगा?



  • केंद्र सरकार यह स्कीम ऑनलाइन शुरू करेगी। इसके बाद कोई भी स्ट्रीट वेंडर यह लोन ले सकेगा। डिजिटल पेमेंट पर उन्हें ईनाम मिलेगा। इसके अलावा बैंक से और ज्यादा लोन मिल सकता है, इससे वे अपना कारोबार बढ़ा सकते हैं।


कब तक मिलेगा?



  • वित्त मंत्री के मुताबिक एक महीने के अंदर यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। 


मुद्रा के तहत शिशु लोन भी मिलेगा
मुद्रा शिशु लोन के तहत 50 हजार तक के लोन पर 2% की छूट मिलेगी। इस स्कीम का लाभ 12 महीने तक दिया जाएगा। 3 करोड़ लोगों को इस स्कीम का फायदा होगा। 23-28 साल की उम्र के बीच का कोई भी व्यक्ति मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकता है




Popular posts
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी
कोरोना देश में LIVE / आज सबसे अच्छी खबर- पहली बार बीमार लोगों से ज्यादा हुई स्वस्थ मरीजों की संख्या; देश में अब तक 2.77 लाख मामले
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी