यूपी बॉर्डर पर फंसे मजदूरों को खाना खिला रहे दतिया के मुस्लिम परिवार
- गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी भेज रही खाने के पैकेट
दतिया। प्रवासी मजदूरों के लिए इस मुश्किल की घड़ी में बॉर्डर के पास रहने वाले मुस्लिम परिवार बड़ा सहारा बनकर सामने आए हैं। इन परिवारों की महिलाएं प्रवासी मजदूरों के लिए रोजाना भोजन तैयार कर रही हैं। अभी तक ये परिवार करीब 1700 से अधिक मजदूरों को भोजन करा चुके हंै।
मुस्लिम परिवार की महिलाओं की ओर से यह नेक काम झांसी-शिवपुरी बॉर्डर के बीच सिकंदरा गांव में किया जा रहा है। बॉर्डर पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूर अपने घर जाने के लिए पहुंच रहे हैं। कई बार यूपी पुलिस इन लोगों को बॉर्डर पर ही रोक देती है। पिछले करीब 7 दिनों से प्रतिदिन मुस्लिम परिवार की ओर से इन लोगों को भोजन और पानी की व्यवस्था कराई जा रही है।
प्रतिदिन तैयार किए जाते हैं खाने के पैकेट
झांसी बॉर्डर पर आ रहे मजदूरों के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी शिवपुरी द्वारा खाने के पैकेट तैयार कर बॉर्डर पर भेजे जा रहे हैं। यहां आने वाले मजदूरों के पास न तो पैसा है और न ही उनके पास खाने पीने का इंतजाम है। ऐसे में कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि मजदूरों के पास खाना पहुंचाया जाए। मजूदरों के लिए हर रोज खाने के पैकेट तैयार कर भेजे जाते हैं।