यूपी: लॉकडाउन फेज-3 का 11वां दिन / राज्य के सभी 75 जिलों में कोरोना संक्रमण फैला; अब तक 3765 संक्रमित, इनमें 1965 स्वस्थ हुए

यूपी: लॉकडाउन फेज-3 का 11वां दिन / राज्य के सभी 75 जिलों में कोरोना संक्रमण फैला; अब तक 3765 संक्रमित, इनमें 1965 स्वस्थ हुए



 




  • राज्य में चंदौली जिला बचा था, गुरुवार को भी यहां पहला पॉजिटिव मामला सामने आया 

  • राज्य में 86 लोगों की मौत हो  चुकी है, सबसे ज्यादा 791 संक्रमण के मामले में आगरा में


लखनऊ. कोरोनावायरस उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में फैल चुका है। संक्रमण से सिर्फ चंदौली जिला बचा था। गुरुवार को भी यहां पहला पॉजिटिव मामला सामने आया। इसके साथ राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 3765 हो गई है। अब तक 1965 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण की वजह से राज्य में 86 लोगों की मौत हो  चुकी है। 


मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सीमा से सैंकड़ों मजदूर लोग गुजर रहे हैं। ये दोनों राज्यों की रक्सा बॉर्डर को पार कर रहे हैं। इनकी मदद के लिए कई समाजसेवी संस्थाएं यहां काम कर रही हैं और लोगों को खाना और अन्य जरूरी सामान मुहैया करा रही हैं। हर गुजरने वाले ट्रक में लंच पैकेट, पानी की बोतलें और मास्क दिए जा रहे हैं। बॉर्डर पर प्रशासन की टीम मजदूरों की गिनती करके डिटेल अपडेट करती है।


कोरोना अपडेट्स: 



  • वाराणसी: जिले में गुरुवार रात तक 5 नए पॉजीटिव केस मिले। इनमें एक रिटायर प्रशासनिक अधिकारी, एक हेल्थ विभाग के कर्मचारी और मुंबई से लौटी महिला भी है। अब संक्रमितों की संख्या 90 तक पहुंच गई है।

  • मेरठ: शहर में हेड कांस्टेबल के बाद बुधवार को तहसील के कानूनगो और पीएसी के 4 जवान समेत 8 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है।

  • नोएडा: बुधवार को नोएडा में 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 236 हो गई है। वहीं, अलीगढ़ में डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज से आज पांच कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई।


3765 पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण




  • आगरा में 791, कानपुर नगर में 308, लखनऊ में 280, मेरठ में 274, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 249, सहारनपुर में 204, फिरोजाबाद में 194, गाजियाबाद में 150, मुरादाबाद में 135, वाराणसी में 90, बुलन्दशहर में 75, अलीगढ़ में 63, हापुड़ में 60, मथुरा व रायबरेली में 50, बिजनौर में 44, बस्ती में 41, जालौन में 37, अमरोहा में 34, सन्तकबीरनगर व शामली में 32-32, सिद्धार्थनगर व झांसी में 30-30, रामपुर में 28, संभल में 27, बहराइच व मुजफ्फरनगर में 26-26,बागपत में 25, बहराइच में 24, सीतापुर में 22, बांदा, गोण्डा, कन्नौज व प्रयागराज में 21-21, औरैया 18, प्रतापगढ़ 16, बदायूं में 17, श्रावस्ती-जौनपुर-एटा में 12-12, बरेली, अमेठी व मैनपुरी में 11-11, गाजीपुर में 10, आजमगढ़, सुल्तानपुर, महराजगंज व हाथरस में 9-9, चित्रकूट व फर्रुखाबाद में 8, मिर्जापुर व कासगंज में 7-7, फतेहपुर व उन्नाव में 6-6, कौशाम्बी में 5, लखीमपुरखीरी, हरदोई, पीलीभीत व गोरखपुर 4-4, इटावा, भदोहीं, कुशीनगर, कानपुर देहात, महोबा व देवरिया में 3-3, बाराबंकी, बलरामपुर में 2-2, शाहजहांपुर, हमीरपुर, सोनभद्र, चंदौली, मऊ व अयोध्या में 1-1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।



  • 1965 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए: आगरा से 364, लखनऊ से 211, सहारनपुर से 159, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 143, फ़िरोज़ाबाद से 111, मुरादाबाद से 90, मेरठ से 72, गाजियाबाद से 75, कानपुर नगर से 161, बुलन्दशहर से 56, सीतापुर, वाराणसी में 54, रायबरेली से 39, हापुड़ से 31, बिजनौर व शामली से 27-27, अमरोहा से 26, अलीगढ़ -बस्ती से 24-24, सीतापुर, वाराणसी में 51, रामपुर से 21, संतकबीरनगर, कन्नौज व मुजफ्फरनगर से 19-19, बदायूं, रामपुर व बागपत से 16-16, संभल में 13, औरैया से 12, बहराइच से 11, बरेली से 10, आज़मगढ़, व एटा से 8-8, गाजीपुर, प्रतापगढ़, कन्नौज व महराजगंज से 6-6, हाथरस, जौनपुर व मथुरा से 5, लखीमपुर खीरी-बांदा व मैनपुरी से 4-4, कासगंज, सुल्तानपुर, व श्रावस्ती से 3-3, पीलीभीत, हरदोई, मिर्जापुर, कौशाम्बी, महोबा, इटावा, गोंडा से 2-2, शाहजहांपुर, बाराबंकी, प्रयागराज, भदोहीं, उन्नाव, मऊ व बलरामपुर से 1-1 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया है।



Popular posts
कोरोना पर मौसम का असर / नमी घटने पर वायरस हल्के और बारीक होने से हवा में बने रहते हैं, इसीलिए ठंडा मौसम ज्यादा खतरनाक
लॉकडाउन फन / बच्चों ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, फिल्ममेकर बोले, 'इन्हें लगता है मैं अपनी मां के कपड़े पहनता हूं'
Image
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला