जम्मू-कश्मीर / घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकी मारे गए, कुपवाड़ा में 10 ग्रेनेड के साथ एक आतंकी पकड़ाया

जम्मू-कश्मीर / घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकी मारे गए, कुपवाड़ा में 10 ग्रेनेड के साथ एक आतंकी पकड़ाया







कुपावाड़ा में पुलिस ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 10 ग्रेनेट, 4 वायरलेस सेट और 200 गोलियां बरामद हुई।








  • इंटेलिजेंस एजेंसी के इनपुट के बाद सेना पहले से अलर्ट थी जैसे ही आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की उन्हें मार गिराया

  • बडगाम पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के ड्रग्स बेचने वाले आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया, 6 आतंकी गिरफ्तार


जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन पाकिस्तानी आतंकियों को सेना ने सोमवार को मार गिराया। सेना ने बताया कि पाकिस्तान में ट्रेंड किए गए आतंकी भारी मात्रा में हथियारों से लैस थे। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ रोकने के लिए पिछले हफ्ते से ही तलाशी अभियान जारी है। ऐसे में सेना पहले से सतर्क थी। आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश करते ही उन्हें मार गिराया।


इस बीच, कुपवारा पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर एक आतंकी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 10 ग्रेनेड,4 वायरलेस सेट और 200 गोलियां बरामद की गई। पुलिस आतंकी की साजिश के बारे में जानने के लिए उससे पूछताछ कर रही है।


बडगाम में ड्रग्स बेचने वाले आतंकी मॉड्यूल का खुलासा


बडगाम पुलिस ने सोमवार को ड्रग्स बेचने वाले आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा यह माड्यूल जिले के चाडूरा से काम कर रहा था। खुफिया सूचना मिलने पर बडगाम पुलिस ने 50 राष्ट्रीय राइफल और सीआरपीएफ के साथ मिलकर छह आतंकियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान करालपोरा निवासी मुदस्सिर फैयाज,वथूरा के शबरी गनी, कुपवाड़ा के इसाक भट और शोपियां के अर्शिद ठोकर के तौर पर हुई। छठे आतंकी का नाम फिलहाल पता नहीं चल सका है।


इंटेलिजेंस अलर्ट के बाद सेना ने तलाशी अभियान छेड़ा था
इंटेलिजेंस एजेंसी ने सतर्क किया था कि जम्मू-कश्मीर में गड़बड़ी फैलाने के लिए पाकिस्तान से आतंकवादी घुसपैठ हो सकती है। इसके बाद सेना ने 28 मई से तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तान की पोस्ट और गुरेज सेक्टर के दूसरी तरफ से आतंकियों के दो ग्रुप घुसपैठ की फिराक में हैं। दूसरी तरफ माछिल सेक्टर के दूसरी तरफ से भी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी घुसपैठ की कोशिश में हैं।


सेना के एक सीनियर अफसर ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एलओसी के पास 15 लॉन्च पैड में आतंकी जमा हैं। वे गर्मियों में कश्मीर में घुसपैठ तेज करने की कोशिश कर सकते हैं।


आतंकियों ने पिछले कुछ दिनों में हीरानगर और सांबा इलाके से घुसपैठ कर सांबा, कठुआ, जम्मू और नगरोटा के आर्मी कैंप और पुलिस स्टेशनों पर हमले किए हैं। ऐसे में जम्मू-पठानकोट हाईवे और बॉर्डर से सटे चेक-पॉइंट अलर्ट हैं।



Popular posts
लॉकडाउन फन / बच्चों ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, फिल्ममेकर बोले, 'इन्हें लगता है मैं अपनी मां के कपड़े पहनता हूं'
Image
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना पर मौसम का असर / नमी घटने पर वायरस हल्के और बारीक होने से हवा में बने रहते हैं, इसीलिए ठंडा मौसम ज्यादा खतरनाक