जम्मू-कश्मीर / शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी, दो से तीन दहशतगर्तों के छिपे होने की खबर
- सुरक्षाबलों को शोपियां के रेबन गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी
- इससे पहले 5 जून को सुरक्षबलों ने जम्मू में राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी को मार गिराया था
कश्मीर. दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के रेबेन इलाके में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। कार्रवाई की नौबत उस वक्त आई जब सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। तभी सीआरपीएफ, राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
दरअसल, सुरक्षाबलों को शोपियां के रेबन गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। माना जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं। इससे पहले 5 जून को सुरक्षबलों ने जम्मू में राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी को मार गिराया था।
बीते दिनों के 4 बड़े एनकाउंटर
- 30 मई, कुलगाम: वानपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया था
- 19 मई, श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने डाउनटाउन इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकियों को मार गिराया। इसमें से एक जुनैद सहराई था, जो अलगाववादी संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत प्रमुख मोहम्मद अशरफ सहराई का बेटा था।
- 16 मई, डोडा: सुरक्षाबलों ने डोडा के खोत्रा गांव में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी ताहिर को 5 घंटे चली मुठभेड़ में मार गिराया था।
- 6 मई, पुलवामा: सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को मारा गिराया था। वह दो साल से मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था। वह बीमार मां से मिलने पुलवामा के गांव बेगपोरा आया था। पुलिस को इस गांव में नायकू और उसके कुछ साथियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था।