कोरोना देश में LIVE / एयरपोर्ट अथॉरिटी के 4 कर्मचारी संक्रमित, ऑफिस 4 जून तक सील; तमिलनाडु में सैलून ग्राहकों की आधार डिटेल रखेंगे; देश में अब 2 लाख 1 हजार 7 केस

कोरोना देश में LIVE / एयरपोर्ट अथॉरिटी के 4 कर्मचारी संक्रमित, ऑफिस 4 जून तक सील; तमिलनाडु में सैलून ग्राहकों की आधार डिटेल रखेंगे; देश में अब 2 लाख 1 हजार 7 केस





कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच धारावी और उसके आसपास के इलाकों में लगातार स्क्रीनिंग जारी है।






  • देश में कोरोना से अब तक 5628 लोग दम तोड़ चुके हैं, सबसे ज्यादा 2362 की जान महाराष्ट्र में गई

  • केजरीवाल ने 'दिल्ली कोरोना' ऐप लॉन्च किया, राजधानी में उपराज्यपाल के ऑफिस में 13 लोग संक्रमित


नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 1 हजार 7 हो गई है। मंगलवार को दिल्ली में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के 4 कर्मचारी संक्रमित मिले। राजीव गांधी भवन में एएआई के ऑफिस को 4 जून तक सील कर दिया गया। उपराज्यपाल अनिल बैजल के ऑफिस में 13 लोग भी पॉजिटिव मिले। उधर, तमिलनाडु में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, राज्य सरकार ने सैलून मालिकों को ग्राहकों की आधार डिटेल रखने के लिए कहा है।


मंगलवार को तमिलनाडु में 1091, राजस्थान में 171, बिहार में 104, ओडिशा में 141, आंध्रप्रदेश में 115, उत्तराखंड में 40, असम में 28 और मिजोरम में 12 नए मरीज सामने आए। इनके अलावा 6414 मरीज और बढ़े, लेकिन किन राज्यों में यह स्पष्ट नहीं हो सका। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 98 हजार 706 पर पहुंच गई है। इनमें 97 हजार 581 एक्टिव केस हैं। वहीं, 95 हजार 526 ठीक हो गए। 5598 लोगों की मौत हो चुकी है।


संक्रमण 28 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेश में फैला


कोरोनावायरस संक्रमण 28 राज्यों में फैला है। 7 केंद्र शासित प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पुडुचेरी और दादरा एवं नगर हवेली शामिल हैं।


अपडेट्स... 



  • उत्तराखंड सरकार ने बताया है कि कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा 8 जून से सीमित श्रद्धालुओं के साथ शुरू की जाएगी।

  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 'दिल्ली कोरोना' ऐप लॉन्च किया। इसके जरिए लोगों को पता चल सकेगा कि राजधानी के किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेड की मांग वही लोग करें, जिनको डॉक्टर ने एडमिट होने के लिए कहा हो। 


  • कोलंबो से 685 भारतीय नागरिकों को लेकर आईएनएस जलाश्व तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वीओ चिदंबरनार पोर्ट पर पहुंचा।




5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले


































तारीख


केस
1 जून7722
31 मई8789
30 मई8364
29 मई8138
27 मई7246
28 मई7254

पांच राज्यों का हाल


मध्य प्रदेश: राज्य में मंगलवार सुबह 68 नए पॉजिटिव मिले। भोपाल में 43, नीमच में 24 और पन्ना में एक संक्रमित मिला। राज्य में मरीजों की संख्या 8 351 हो गई है। इससे पहले सोमवार को 194 केस मिले थे। अब तक 5036 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।


महाराष्ट्र: 26 मई से 31 मई तक देश के कुल कोरोना मामलों में महाराष्ट्र का हिस्सा 43% से घटकर 35% हो गया है। यह ट्रेंड पहले भी देखने को मिला था। 22 मई से पहले 6 दिनों में भी यह आंकड़ा कम होकर 41% रह गया था। राज्य में मरीजों की कुल संख्या 70 हजार 013 तक पहुंच गई है।


उत्तर प्रदेश: राज्य में 24 घंटे में 296 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 27 मरीज नोएडा में मिले। अब तक 8,361 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें यूपी लौटे 2,288 प्रवासी श्रमिक शामिल हैं। वहीं, 222 मरीजों की मौत हो चुकी है।


बिहार: बिहार में आज 104 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अब तक राज्य में 4049 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से राज्य में 23 लोग जान गंवा चुके हैं। 


राजस्थान: राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 171 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 70, जयपुर में 34, झालावाड़ में 23, जोधपुर में 12, अलवर और कोटा में 10-10, दौसा और झुंझुनू में 4-4, चूरू में 2, टोंक और धौलपुर में 1-1 संक्रमित मिला। इसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9271 पहुंच गया। राज्य में 2 लोगों की मौत भी हुई। इनमें भरतपुर और कोटा में 1-1 व्यक्ति ने दम तोड़ा। कुल मृतकों की संख्या 201 पहुंच गई।



Popular posts
लॉकडाउन फन / बच्चों ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, फिल्ममेकर बोले, 'इन्हें लगता है मैं अपनी मां के कपड़े पहनता हूं'
Image
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना पर मौसम का असर / नमी घटने पर वायरस हल्के और बारीक होने से हवा में बने रहते हैं, इसीलिए ठंडा मौसम ज्यादा खतरनाक