कोरोना देश में LIVE / महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव; देश में अब 2.73 लाख केस

कोरोना देश में LIVE / महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव; देश में अब 2.73 लाख केस



 




  • देश में कोरोना से अब तक 7558 मौतें, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3169 की जान गई

  • दिल्ली में 31 जुलाई तक संक्रमण के साढ़े पांच लाख केस होने की आशंका, कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू

  • मेघालय में 14 जून से धर्मिक स्थल नहीं खुलेंगे, सरकार जून के आखिर में इस पर विचार करेगी

  • सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के दस्तावेज रिन्यू कराने की समय सीमा दूसरी बार फिर 3 महीने के लिए बढ़ाई


नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 73 हजार 443 हो गई है। महाराष्ट्र में मंगलवार को 2258 नए मरीज सामने आए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार हो गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। उन्हें रविवार से हल्के बुखार और खांसी की शिकायत है। मुख्यमंत्री सोमवार से सेल्फ क्वारैंटाइन में हैं, आज भी उनके सभी कार्यक्रम रद्द रहे। मंगलवार सुबह जांच के लिए केजरीवाल का सैंपल लिया गया।


दिल्ली में कम्युनिटी संक्रमण का खतरा


दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, एलजी अनिल बैजल और केंद्र सरकार के अफसरों के बीच दिल्ली में कोरोना के हालात को लेकर बैठक हुई। सिसोदिया ने बताया, 'दिल्ली में 31 जुलाई तक साढ़े पांच लाख केस हो सकते हैं। केंद्र सरकार मानती है कि फिलहाल दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा है। जबकि दिल्ली सरकार को लगता है कि ऐसा शुरू हो चुका है। राजधानी को जुलाई के आखिर तक 80 हजार बेड की जरूरत होगी।'


इससे पहले, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। आधे केस इसी तरह के सामने आए हैं। कम्युनिटी ट्रांसमिशन तब होता है जब संक्रमण के सोर्स का पता नहीं चले। हम यह तब कह सकते हैं, जब केंद्र इसका ऐलान करे।


5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले आए






























तारीख


केस
8 जून8444 
7 जून10884
6 जून

10428


5 जून9379
4 जून9847

कोरोना अपडेट्स 




  • केंद्र सरकार ने गाड़ियों से जुड़े दस्तावेज जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, फिटनेस सर्टिफिकेट और परमिट को रिन्यू कराने के लिए छूट की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया। इससे पहले लॉकडाउन के मद्देनजर मार्च में इसे 30 जून तक के लिए बढ़ाया गया था।




  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 2 लाख 66 हजार 598 केस हो गए हैं। इनमें 1 लाख 29 हजार 917 एक्टिव केस हैं और 1 लाख 29 हजार 215 लोगों की अस्तपाल से छुट्टी हो गई है। अब तक देश में 7466 मौतें हो चुकी हैं।




  • पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सीबीआई अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद यहां ऑफिस में काम करने वाले स्टाफ को होम क्वारैंटाइन में रहने की सलाह दी गई।




  • मेघालय सरकार ने संक्रमण के खतरे को देखते हुए 14 जून से धर्मिक स्थल नहीं खोलने का फैसला लिया है। इस मामले पर जून के आखिर में होने वाली बैठक में विचार किया जाएगा।  



  • महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि पिछले 24 घंटों में डिपार्टमेंट में कोई भी नया केस नहीं मिला है। राज्य में अब तक 2,562 पुलिस और अफसर संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 34 जवानों की मौत हो गई है। 

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में वर्चुअल (ऑनलाइन) रैली की। उन्होंने कहा कि 2014 से राज्य में परिवर्तन के लिए 100 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं ने जान गंवाई, उनका त्याग ‘सोनार बांग्ला’में काम आएगा।

  • प्रवासी मजदूरों की घर वापसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। कोर्ट ने सरकारों से कहा- प्रवासी मजदूरों को 15 दिन में उनके घर भेजा जाए। शीर्ष अदालत ने कहा कि उनके खिलाफ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर दर्ज किए गए सभी केस वापस लें।

  • जयपुर में 7 दिन पहले एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसे और उसके परिवार को आइसोलेट कर दिया। उसके परिवार के सभी 26 सदस्यों के सैंपल लिए गए। सोमवार रात सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सीएमएचओ जयपुर के डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि सभी को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है।


बीमार और ठीक हुए मरीजों की संख्या बराबर पर पहुंची 
इस बीच यह बात अच्छी है कि जितने एक्टिव केस हैं, उतने ही मरीज ठीक हो रहे हैं। covid19india.org के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक 1 लाख 29 हजार 345 मरीज बीमार हैं तो 1 लाख 29 हजार 95 स्वस्थ हो गए।


मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार


मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया, शहर में 1702 लोगों की जान गई। जबकि राज्य में 88 हजार 528 मरीज मिल चुके हैं, इनमें से 40 हजार से ज्यादा ठीक हो गए। मुंबई में रोजाना जितने लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं, उनकी तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़ रही है


5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश: भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की तबीयत ठीक नहीं है। दोनों को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ज्योतिरादित्य और उनकी मां को गले में इंफेक्शन और बुखार की शिकायत है। यह दोनों ही कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण है। बताया जा रहा है कि दोनों का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा जा रहा है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


उत्तरप्रदेश: राज्य में बीते 24 घंटे में 20 हजार 465 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। इनमें 412 नए संक्रमित मिले। 8 की जान गई। राज्य में संक्रमितों की संख्या 10 हजार 947 पहुंच गई है। मरने वालों का आंकड़ा 283 हो गया है। हालांकि, अब तक 58% मरीज ठीक हो चुके हैं।


महाराष्ट्र: मुंबई के धारावी में 1 जून से 8 जून के बीच 8 दिनों में यहां कोरोना के कुल 153 केस सामने आए। 6 जून को यहां सबसे कम 10 मरीज मिले। इससे पहले सबसे कम 13 मामले 27 अप्रैल को सामने आए थे। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि 30 मई के बाद धारावी में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। 24 मई से 31 मई तक 8 दिन में कुल 278 कोरोना के केस मिले थे। धारावी में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,924 है, जबकि 70 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां रिकवरी रेट 41.8% है।


राजस्थान: राजस्थान में मंगलवार सुबह कोरोना के 144 नए केस सामने आए। इनमें जयपुर में 61, भरतपुर में 30, अलवर में 11, जोधपुर में 8, चुरू में 7, कोटा में 6, सीकर में 5, बाड़मेर में 4, दौसा में 3, जालौर और झालावाड़ में 2-2, बीकानेर, डूंगरपुर, गंगानगर, सवाई माधोपुर में एक-एक संक्रमित मिला।


वहीं, दूसरे राज्य से आया एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11020 पहुंच गया। 5 मरीजों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 2, अजमेर, जोधपुर और दूसरे राज्य से आया एक व्यक्ति शामिल है।
बिहार: राज्य के औरंगाबाद पुलिस के एक दरोगा की कुछ दिन पहले मौत हुई थी, मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद 69 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सात मार्च से आठ जून के बीच जिन एक लाख 2 हजार 318 संक्रमण के संदिग्‍धों के सैंपल की जांच की है, उनमें केवल 5.05% लोगों की रिपोर्ट ही पॉजिटिव आई।



Popular posts
लॉकडाउन फन / बच्चों ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, फिल्ममेकर बोले, 'इन्हें लगता है मैं अपनी मां के कपड़े पहनता हूं'
Image
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना पर मौसम का असर / नमी घटने पर वायरस हल्के और बारीक होने से हवा में बने रहते हैं, इसीलिए ठंडा मौसम ज्यादा खतरनाक