कोरोना दुनिया में LIVE / न्यूयॉर्क में मौतों का आंकड़ा बीते दो महीने के निचले स्तर पर: प्रिंस विलियम वॉलेंटियर के तौर पर दे रहे सेवाएं; दुनिया में अब तक 69.83 लाख संक्रमित

कोरोना दुनिया में LIVE / न्यूयॉर्क में मौतों का आंकड़ा बीते दो महीने के निचले स्तर पर: प्रिंस विलियम वॉलेंटियर के तौर पर दे रहे सेवाएं; दुनिया में अब तक 69.83 लाख संक्रमित



 




  • दुनिया में अब तक 4 लाख 2 हजार 283 लोगों की मौत, जबकि 34 लाख ठीक हुए

  • अमेरिका में 19.88 लाख से ज्यादा संक्रमित, 1 लाख 12 हजार 96 लोगों की मौत हुई


वॉशिंगटन. दुनिया में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 4 लाख पार हो चुका है। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 लाख 2 हजार 47 हो चुकी है। वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 69 लाख 73 हजार 243 हो गया है। कुल 34 लाख 11 हजार 98 लोग स्वस्थ हुए। अमेरिकी के न्यूयॉर्क में शनिवार को 35 संक्रमितों की मौत हुई। यह बीते दो महीने में यहां सबसे कम मौतें हैं। एक दिन पहले तक यहां 42 मौतें हुई थीं। न्यूयॉर्क के मेयर एंड्रयू कूमो ने कहा यह पहले की तुलना में वास्तव में एक अच्छी खबर है। यहां 8 जून से लॉकडाउन में छूट दी जाएगी।


ब्रिटेन के प्रिंस विलियम कोरोना से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए बनाए गए हेल्पलाइन में बतौर वॉलेंटियर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने शनिवार को वालेंटियर्स वीक समाप्त होने के मौके पर एक वीडियो कॉल में खुद इस बात की जानकारी दी।


कोरोनावायरस : 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देश








































































देश


कितने संक्रमितकितनी मौतेंकितने ठीक हुए
अमेरिका19,88,5441,12,0967,51,894
ब्राजील6,75,83036,0263,02,084
रूस 4,58,689 5,7252,21,388
स्पेन 2,88,39027,135उपलब्ध नहीं
ब्रिटेन 2,84,86840,465 उपलब्ध नहीं
भारत2,46,6226,9461,18,695
इटली2,34,80133,8461,65,078
पेरू1,91,758 5,30182,731
जर्मनी1,85,6718,769 1,68,900
ईरान1,69,4258,209 1,32,038

ये आंकड़े https://www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।


इराक ने कर्फ्यू बढ़ाने का ऐलान किया


इराक ने कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ने के बाद 13 जून से एक हफ्ते के लिए कर्फ्यू बढ़ाने का ऐलान किया है। ईराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल खादिमी ने शनिवार को इसकी घोषणा की। देश में पिछले कुछ दिनों में 33 संक्रमितों की मौत होने के बाद सरकार ने यह फैसला किया।


ब्रिटेन में 15 जून से चर्च में कर सकेंगे प्रेयर


ब्रिटेन में सरकार ने 15 जून से लोगों को चर्च में प्रेयर करने की इजाजत दी है। हालांकि, इसके लिए उन्हें अकेले जाना होगा। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन देश में लोगों को घर के बाहर खाना खाने और शादी समारोहों में शामिल होने की मंजूरी देने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, सरकार ने देश के कई हिस्सों में अब भी स्कूल न खोलने का फैसला किया है।


ऑस्ट्रेलिया में सरकार एविएशन सेक्टर को मदद देगी
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने अपने देश के एविएशन सेक्टर को मदद करने का फैसला किया है। इसके लिए 9067 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज दिया जाएगा। उप प्रधानमंत्री मैककॉमार्क ने कहा कि इस फंडिंग से ऑस्ट्रेलिया की एयरलाइन ऑपरेटर जरूरी सेवाएं जारी रख सकेंगी। कोरोना से जुड़ी पाबंदियों को हटाने के बाद लोग घरेलू उड़ानों की सेवाएं ले सकेंगे।


ब्राजील ने कोरोना से जुड़े आंकड़े वेबसाइट से हटाए


ब्राजील ने एक वेबसाइट से कोरोना से जुड़े आंकड़े शनिवार को  हटा दिए। इस वेबसाइट पर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या, मौत और इससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बताई जा रही थी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमितों की कुल संख्या जारी करना भी बंद कर दिया। अब तक ब्राजील में 6 लाख 72 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। पिछले हफ्ते ही यहां मौतों का आंकड़ा 36 हजार से ज्यादा हो गया था, जोकि अमेरिका से भी ज्यादा था। 


चीन में 6 नए मामले सामने आए
चीन में पिछले 24 घंटे में 6 नए मामले सामने आए हैं और एक भी मौत नहीं हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए 6 में से 5 लोग विदेश से लौटे थे। इसके साथ ही पांच नए बिना लक्षण वाले मामले भी मिले हैं। 


मेक्सिको में मौतों का आंकड़ा 13 हजार के पार


मेक्सिको में पिछले 24 घंटे में 3600 नए मामले मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 1 लाख 13 हजार 500 के पार हो गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 13 हजार 511 लोगों की मौत हुई है। यहां के महामारी विज्ञान के निदेशक लॉस लुइस अलोमिया ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि संक्रमण से 1 हजार 189 संदिग्ध मौतों की भी जांच की जा रही है।



Popular posts
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना देश में LIVE / आज सबसे अच्छी खबर- पहली बार बीमार लोगों से ज्यादा हुई स्वस्थ मरीजों की संख्या; देश में अब तक 2.77 लाख मामले
Image