माध्यमिक शिक्षा मंडल / 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के नए प्रवेश पत्र जारी, जहां हैं वहीं दे सकेंगे पेपर

माध्यमिक शिक्षा मंडल / 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के नए प्रवेश पत्र जारी, जहां हैं वहीं दे सकेंगे पेपर





मध्य प्रदेश में हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक (वोकेशनल कोर्स) पाठ्यक्रम की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के नवीन प्रवेश गुरुवार को जारी कर दिए गए। 






  • परीक्षा के लिए समय पर ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाने वाले छात्र जिला शिक्षा अधिकारी को दे सकते हैं फार्म

  • 9 जून से शुरू हो रही परीक्षा के लिए छात्रों को पेपर से एक घंटे पहले थर्मल स्क्रीनिंग के लिए पहुंचना अनिवार्य है


भोपाल. मध्य प्रदेश में हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक (वोकेशनल कोर्स) पाठ्यक्रम की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के नवीन प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी कर दिए गए। यह सभी शेष विषयों और परिवर्तित जिले के नाम के साथ हैं। अपने निवास के वर्तमान स्थान से अन्य स्थानों पर विस्थापित छात्रों को विशेष परिस्थितियों में वर्तमान में जिस जिले में रह रहे हैं, उसी जिले में परीक्षा देने की सुविधा दी गई है। इसके लिए आवेदन करने के बाद अगर वे पूर्व जिले के परीक्षा केंद्र से ही पेपर देना चाहते हैं, तो ऐसे छात्रों के परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने की स्थिति में स्थानांतरित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी जानकारी दें। 


आवेदन नहीं कर पाने वाले छात्रों को भी मिलेगी सुविधा
इसके अतिरिक्त अगर कोई छात्र ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सका है, तो उसे भी इसकी सुविधा मिलेगी। ऐसे छात्रों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्र के आवेदन पर परीक्षा में सम्मिलित कराकर मंडल को सूचना देनी होगी। गुरुवार को सभी छात्रों के नए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। वे एमपी ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल एप से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।   


एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य


परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी। पहली पाली में पेपर देने वाले छात्रों को एक घंटे पहले सुबह 8 बजे और दूसरी पाली में परीक्षा देने वाले छात्रों को दोपहर 1 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से लेकर परीक्षा देने के दौरान सभी छात्रों को अपने-अपने चेहरे को कवर करके रखना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।



Popular posts
लॉकडाउन फन / बच्चों ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, फिल्ममेकर बोले, 'इन्हें लगता है मैं अपनी मां के कपड़े पहनता हूं'
Image
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना पर मौसम का असर / नमी घटने पर वायरस हल्के और बारीक होने से हवा में बने रहते हैं, इसीलिए ठंडा मौसम ज्यादा खतरनाक