उछाल / सोने की कीमतें 226 रुपए बढ़कर 46,880 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 50,765 रुपए प्रति किग्रा हुई

उछाल / सोने की कीमतें 226 रुपए बढ़कर 46,880 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 50,765 रुपए प्रति किग्रा हुई





वायदा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत 1.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,765 रुपए प्रति किग्रा तक पहुंच गई






  • न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.08% की तेजी के साथ 1,753.10 डॉलर प्रति औंस हो गया

  • न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 1.52% की तेजी के साथ 18.78 डॉलर प्रति औंस हो गया


नई दिल्ली. सोने की कीमतों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। सोमवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 226 रुपए बढ़कर 46,880 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पहले शुक्रवार को सोने का भाव 130 रुपए बढ़कर 46,535 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था। दूसरी तरफ, वायदा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत 1.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,765 रुपए प्रति किग्रा तक पहुंच गई।


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने की कीमत में बढ़त
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 226 रुपए या 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,880 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 789 लॉट के लिए कारोबार हुआ।


सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 91 रुपए या 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,195 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 15,535 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोमवार को न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,753.10 डॉलर प्रति औंस हो गया।


चांदी की कीमतों में भी उछाल
सोमवार को चांदी की कीमत 1.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,765 रुपए प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 647 रुपए या 1.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,765 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 12,938 लॉट के लिए कारोबार हुआ।


वहीं, सितंबर में डिलीवरी वाले चांदी की कीमत 646 रुपए या 1.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,398 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 704 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोमवार को न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 1.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 18.78 डॉलर प्रति औंस हो गया।


बीते सप्ताह गुरुवार और शुक्रवार को बढ़ा था सोने का भाव
पिछले सप्ताह गुरुवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 4 रुपए बढ़कर 46,535 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था। वहीं, शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 130 रुपए बढ़कर 46,535 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था।



Popular posts
काेराेना का कहर / उज्जैन में 15 और संक्रमित मिले, 2 की जान गई; शहर में अब तक 235 केस
<no title>हरियाणा में 250 मामले / 9 नए केस आए, सोनीपत में एक स्टाफ नर्स और एक परिवार के तीन लोग पॉजिटिव मिले
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image